13. और तू अपने परमेश्वर यहोवा से कहना, कि मैं ने तेरी सब आज्ञाओं के अनुसार पवित्रा ठहराई हुई वस्तुओं को अपने घर से निकाला, और लेवीय, परदेशी, अनाथ, और विधवा को दे दिया है; तेरी किसी आज्ञा को मैं ने न तो टाला है, और न भूला है।
13. you are to say, in the presence of ADONAI your God, 'I have rid my house of the things set aside for God and given them to the [Levi], the foreigner, the orphan and the widow, in keeping with every one of the [mitzvot] you gave me. I haven't disobeyed any of your [mitzvot] or forgotten them.