18. तब इपिकूरी और स्तोईकी पण्डितों में से कितने उस से तर्क करने लगे, और कितनों ने कहा, यह बकवादी क्या कहना चाहता है? परन्तु औरों ने कहा; वह अन्य देवताओं का प्रचारक मालूम पड़ता है, क्योंकि वह यीशु का, और पुनरूत्थान का सुसमाचार सुनाता था।
18. Also some Epicurean and Stoic philosophers debated with him. Some said, What does this babbler want to say? Others said, He seems to be a proclaimer of foreign divinities. (This was because he was telling the good news about Jesus and the resurrection.)