18. तब इपिकूरी और स्तोईकी पण्डितों में से कितने उस से तर्क करने लगे, और कितनों ने कहा, यह बकवादी क्या कहना चाहता है? परन्तु औरों ने कहा; वह अन्य देवताओं का प्रचारक मालूम पड़ता है, क्योंकि वह यीशु का, और पुनरूत्थान का सुसमाचार सुनाता था।
18. Also a group of Epicurean and Stoic philosophers started meeting with him. Some asked, 'What is this babbler trying to say?' Others, because he proclaimed the Good News about Yeshua and the resurrection, said, 'He sounds like a propagandist for foreign gods.'