18. तब इपिकूरी और स्तोईकी पण्डितों में से कितने उस से तर्क करने लगे, और कितनों ने कहा, यह बकवादी क्या कहना चाहता है? परन्तु औरों ने कहा; वह अन्य देवताओं का प्रचारक मालूम पड़ता है, क्योंकि वह यीशु का, और पुनरूत्थान का सुसमाचार सुनाता था।
18. Even some of the Epicurean and Stoic philosophers engaged him in discussion. Some asked, 'What is this scavenger trying to say?' Others said, 'He sounds like a promoter of foreign deities,' because he was preaching about 'Jesus' and 'Resurrection.'