11. अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अन्धा रहेगा और सूर्य को न देखेगा: तब तुरन्त धुन्धलाई और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा, ताकि कोई उसका हाथ पकड़के ले चले।
11. And now, behold, the hand of the Lord is upon thee, and thou shalt be blind, not seeing the sun for a season.' And immediately there fell on him a mist and a darkness, and he went about seeking someone to lead him by the hand.