46. तब पोलुस और बरनबास ने निडर होकर कहा, अवश्य था, कि परमेश्वर का वचन पहिले तुम्हें सुनाया जाता: परन्तु जब कि तुम उसे दूर करते हो, और अपने को अनन्त जीवन के योग्य नहीं ठहराते, तो देखो, हम अन्यजातियों की ओर फिरते हैं।
46. However, Sha'ul and Bar-Nabba answered boldly: 'It was necessary that God's word be spoken first to you. But since you are rejecting it and are judging yourselves unworthy of eternal life- why, we're turning to the [Goyim]!