Turn Off
21st Century KJV
A Conservative Version
American King James Version (1999)
American Standard Version (1901)
Amplified Bible (1965)
Apostles' Bible Complete (2004)
Bengali Bible
Bible in Basic English (1964)
Bishop's Bible
Complementary English Version (1995)
Coverdale Bible (1535)
Easy to Read Revised Version (2005)
English Jubilee 2000 Bible (2000)
English Lo Parishuddha Grandham
English Standard Version (2001)
Geneva Bible (1599)
Hebrew Names Version
Hindi Bible
Holman Christian Standard Bible (2004)
Holy Bible Revised Version (1885)
Kannada Bible
King James Version (1769)
Literal Translation of Holy Bible (2000)
Malayalam Bible
Modern King James Version (1962)
New American Bible
New American Standard Bible (1995)
New Century Version (1991)
New English Translation (2005)
New International Reader's Version (1998)
New International Version (1984) (US)
New International Version (UK)
New King James Version (1982)
New Life Version (1969)
New Living Translation (1996)
New Revised Standard Version (1989)
Restored Name KJV
Revised Standard Version (1952)
Revised Version (1881-1885)
Revised Webster Update (1995)
Rotherhams Emphasized Bible (1902)
Tamil Bible
Telugu Bible (BSI)
Telugu Bible (WBTC)
The Complete Jewish Bible (1998)
The Darby Bible (1890)
The Douay-Rheims American Bible (1899)
The Message Bible (2002)
The New Jerusalem Bible
The Webster Bible (1833)
Third Millennium Bible (1998)
Today's English Version (Good News Bible) (1992)
Today's New International Version (2005)
Tyndale Bible (1534)
Tyndale-Rogers-Coverdale-Cranmer Bible (1537)
Updated Bible (2006)
Voice In Wilderness (2006)
World English Bible
Wycliffe Bible (1395)
Young's Literal Translation (1898)
Cross Reference Bible
1. इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात् तिबिरियास की झील के पास गया।
1. After this, Jesus crossed over to the far side of the Sea of Galilee, also known as the Sea of Tiberias.
2. और एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली कयोंकि जो आश्चर्य कर्म वह बीमारों पर दिखाता था वे उन को देखते थे।
2. A huge crowd kept following him wherever he went, because they saw his miraculous signs as he healed the sick.
3. तब यीशु पहाड़ पर चढ़कर अपने चेलों के साथ वहां बैठा।
3. Then Jesus climbed a hill and sat down with his disciples around him.
4. और यहूदियों के फसह के पर्ब्ब निकट था।
4. (It was nearly time for the Jewish Passover celebration.)
5. तब यीशु ने अपनी आंखे उठाकर एक बड़ी भीड़ को अपने पास आते देखा, और फिलिप्पुस से कहा, कि हम इन के भोजन के लिये कहां से रोटी मोल लाएं?
5. Jesus soon saw a huge crowd of people coming to look for him. Turning to Philip, he asked, 'Where can we buy bread to feed all these people?'
6. परन्तु उस ने यह बात उसे परखने के लिये कही; क्योंकि वह आप जानता था कि मैं क्या करूंगा।
6. He was testing Philip, for he already knew what he was going to do.
7. फिलिप्पुस ने उस को उत्तर दिया, कि दो सौ दीनार की रोटी उन के लिये पूरी भी न होंगी कि उन में से हर एक को थोड़ी थोड़ी मिल जाए।
7. Philip replied, 'Even if we worked for months, we wouldn't have enough money to feed them!'
8. उसके चेलों में से शमौन पतरस के भाई अन्द्रियास ने उस से कहा।
8. Then Andrew, Simon Peter's brother, spoke up.
9. यहां एक लड़का है जिस के पास जव की पांच रोटी और दो मछलियां हैं परन्तु इतने लोगों के लिये वे क्या हैं।
9. 'There's a young boy here with five barley loaves and two fish. But what good is that with this huge crowd?'
10. यीशु ने कहा, कि लोगों को बैठा दो। उस जगह बहुत घास थी: तब वे लोग जो गिनती में लगभग पांच हजार के थे, बैठ गए:
10. Tell everyone to sit down,' Jesus said. So they all sat down on the grassy slopes. (The men alone numbered 5,000.)
11. तब यीशु ने रोटियां लीं, और धन्यवाद करके बैठनेवालों को बांट दी: और वैसे ही मछलियों में से जितनी वे चाहते थे बांट दिया।
11. Then Jesus took the loaves, gave thanks to God, and distributed them to the people. Afterward he did the same with the fish. And they all ate as much as they wanted.
12. जब वे खाकर तृप्त हो गए तो उस ने अपने चेलों से कहा, कि बचे हुए टुकड़े बटोर लो, कि कुछ फेंका न जाए।
12. After everyone was full, Jesus told his disciples, 'Now gather the leftovers, so that nothing is wasted.'
13. सो उन्हों ने बटोरा, और जव की पांच रोटियों के टुकड़े जो खानेवालों से बच रहे थे उन की बारह टोकरियां भरीं।
13. So they picked up the pieces and filled twelve baskets with scraps left by the people who had eaten from the five barley loaves.
14. तब जो आश्चर्य कर्म उस ने कर दिखाया उसे वे लोग देखकर कहने लगे; कि वह भविष्यद्वक्ता जो जगत में आनेवाला था निश्चय यही है।व्यवस्थाविवरण 18:15, व्यवस्थाविवरण 18:18
14. When the people saw him do this miraculous sign, they exclaimed, 'Surely, he is the Prophet we have been expecting!'
15. यीशु यह जानकर कि वे मुझे राजा बनाने के लिये आकर पकड़ना चाहते हैं, फिर पहाड़ पर अकेला चला गया।
15. When Jesus saw that they were ready to force him to be their king, he slipped away into the hills by himself.
16. फिर जब संध्या हुई, तो उसके चेले झील के किनारे गए।
16. That evening Jesus' disciples went down to the shore to wait for him.
17. और नाव पर चढ़कर झील के पार कफरनहूम को जाने लगे: उस समय अन्धेरा हो गया था, और यीशु अभी तक उन के पास नहीं आया था।
17. But as darkness fell and Jesus still hadn't come back, they got into the boat and headed across the lake toward Capernaum.
18. और आन्धी के कारण झील में लहरे उठने लगीं।
18. Soon a gale swept down upon them, and the sea grew very rough.
19. सो जब वे खेते खेते तीन चार मील के लगभग निकल गए, तो उन्हों ने यीशु को झील पर चलते, और नाव के निकट आते देखा, और डर गए।
19. They had rowed three or four miles when suddenly they saw Jesus walking on the water toward the boat. They were terrified,
20. परन्तु उस ने उन से कहा, कि मैं हूं; डरो मत।
20. but he called out to them, 'Don't be afraid. I am here! '
21. सो वे उसे नाव पर चढ़ा लेने के लिये तैयार हुए और तुरन्त वह नाव के स्थान पर जा पहुंची जहां वह जाते थे।
21. Then they were eager to let him in the boat, and immediately they arrived at their destination!
22. दूसरे दिन उस भीड़ ने, जो झील के पार खड़ी थी, यह देखा, कि यहां एक को छोड़कर और कोई छोटी नाव न थी, और यीशु अपने चेलों के साथ उस नाव पर न चढ़ा, परन्तु केवल उसके चेले चले गए थे।
22. The next day the crowd that had stayed on the far shore saw that the disciples had taken the only boat, and they realized Jesus had not gone with them.
23. (तौभी और छोटी नावें तिबिरियास से उस जगह के निकट आई, जहां उन्हों ने प्रभु के धन्यवाद करने के बाद रोटी खाई थी।)
23. Several boats from Tiberias landed near the place where the Lord had blessed the bread and the people had eaten.
24. सो जब भीड़ ने देखा, कि यहां न यीशु है, और न उसके चेले, तो वे भी छोटी छोटी नावों पर चढ़ के यीशु को ढूंढ़ते हुए कफरनहूम को पहुंचे।
24. So when the crowd saw that neither Jesus nor his disciples were there, they got into the boats and went across to Capernaum to look for him.
25. और झील के पार उस से मिलकर कहा, हे रब्बी, तू यहां कब आया?
25. They found him on the other side of the lake and asked, 'Rabbi, when did you get here?'
26. यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच सच कहता हूं, तुम मुझे इसलिये नहीं ढूंढ़ते हो कि तुम ने अचम्भित काम देखे, परन्तु इसलिये कि तुम रोटियां खाकर तृप्त हुए।
26. Jesus replied, 'I tell you the truth, you want to be with me because I fed you, not because you understood the miraculous signs.
27. नाशमान भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्रा तुम्हें देगा, क्योंकि पिता, अर्थात् परमेश्वर ने उसी पर छाप कर दी है।
27. But don't be so concerned about perishable things like food. Spend your energy seeking the eternal life that the Son of Man can give you. For God the Father has given me the seal of his approval.'
28. उन्हों ने उस से कहा, परमेश्वर के कारर्य करने के लिये हम क्या करें?
28. They replied, 'We want to perform God's works, too. What should we do?'
29. यीशु ने उन्हें उत्तर दिया; परमेश्वर का कारर्य यह है, कि तुम उस पर, जिसे उस ने भेजा है, विश्वास करो।
29. Jesus told them, 'This is the only work God wants from you: Believe in the one he has sent.'
30. तब उन्हों ने उस से कहा, फिर तू कौन का चिन्ह दिखाता है कि हम उसे देखकर तेरी प्रतीति करें, तू कौन सा काम दिखाता है?
30. They answered, 'Show us a miraculous sign if you want us to believe in you. What can you do?
31. हमारे बापदादों ने जंगल में मन्ना खाया; जैसा लिखा है; कि उस ने उन्हें खाने के लिये स्वर्ग से रोटी दी।निर्गमन 16:4-15, गिनती 11:7-9, Neh-h 9 15, भजन संहिता 78:24, भजन संहिता 105:40
31. After all, our ancestors ate manna while they journeyed through the wilderness! The Scriptures say, 'Moses gave them bread from heaven to eat.' '
32. यीशु ने उन से कहा, मैं तुम से सच सच कहता हूं कि मूसा ने तुम्हें वह रोटी स्वर्ग से न दी, परन्तु मेरा पिता तुम्हें सच्ची रोटी स्वर्ग से देता है।
32. Jesus said, 'I tell you the truth, Moses didn't give you bread from heaven. My Father did. And now he offers you the true bread from heaven.
33. क्योकि परमेश्वर की रोटी वही है, जो स्वर्ग से उतरकर जगत को जीवन देती है।
33. The true bread of God is the one who comes down from heaven and gives life to the world.'
34. तब उन्हों ने उस से कहा, हे प्रभु, यह रोटी हमें सर्वदा दिया कर।
34. 'Sir,' they said, 'give us that bread every day.'
35. यीशु ने उन से कहा, जीवन की रोटी मैं हूं: जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगा, वह कभी पियासा न होगा।
35. Jesus replied, 'I am the bread of life. Whoever comes to me will never be hungry again. Whoever believes in me will never be thirsty.
36. परन्तु मैं ने तुम से कहा, कि तुम ने मुझे देख भी लिया है, तोभी विश्वास नहीं करते।
36. But you haven't believed in me even though you have seen me.
37. जो कुछ पिता मुझे देता है वह सब मेरे पास आएगा, उसे मैं कभी न निकालूंगा।
37. However, those the Father has given me will come to me, and I will never reject them.
38. क्योंकि मैं अपनी इच्छा नहीं, बरन अपने भेजनेवाले की इच्छा पूरी करने के लिये स्वर्ग से उतरा हूं।
38. For I have come down from heaven to do the will of God who sent me, not to do my own will.
39. और मेरे भेजनेवाले की इच्छा यह है कि जो कुछ उस ने मुझे दिया है, उस में से मैं कुछ न खोऊं परन्तु उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊं।
39. And this is the will of God, that I should not lose even one of all those he has given me, but that I should raise them up at the last day.
40. क्योंकि मेरे पिता की इच्छा यह है, कि जो कोई पुत्रा को देखे, और उस पर विश्वास करे, वह अनन्त जीवन पाए; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।
40. For it is my Father's will that all who see his Son and believe in him should have eternal life. I will raise them up at the last day.'
41. सो यहूदी उस पर कुड़कुड़ाने लगे, इसलिये कि उस ने कहा था; कि जो रोटी स्वर्ग से उतरी, वह मैं हूं।
41. Then the people began to murmur in disagreement because he had said, 'I am the bread that came down from heaven.'
42. और उन्हों ने कहा; क्या यह यूसुफ का पुत्रा यीशु नहीं, जिस के माता पिता को हम जानते हैं? तो वह क्योंकर कहता है कि मैं स्वर्ग से उतरा हूं।
42. They said, 'Isn't this Jesus, the son of Joseph? We know his father and mother. How can he say, 'I came down from heaven'?'
43. यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि आपस में मत कुड़कुड़ाओ।
43. But Jesus replied, 'Stop complaining about what I said.
44. कोई मेरे पास नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिस ने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उस को अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।
44. For no one can come to me unless the Father who sent me draws them to me, and at the last day I will raise them up.
45. भविष्यद्वक्ताओं के लेखों में यह लिखा है, कि वे सब परमेश्वर की ओर से सिखाए हुए होंगे। जिस किसी ने पिता से सुना और सीखा है, वह मेरे पास आता है।यशायाह 54:13
45. As it is written in the Scriptures, 'They will all be taught by God.' Everyone who listens to the Father and learns from him comes to me.
46. यह नहीं, कि किसी ने पिता को देखा परन्तु जो परमेश्वर की ओर से है, केवल उसी ने पिता को देखा है।
46. (Not that anyone has ever seen the Father; only I, who was sent from God, have seen him.)
47. मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जो कोई विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसी का है।
47. 'I tell you the truth, anyone who believes has eternal life.
48. जीवन की रोटी मैं हूं।
48. Yes, I am the bread of life!
49. तुम्हारे बापदादों ने जंगल में मन्ना खाया और मर गए।
49. Your ancestors ate manna in the wilderness, but they all died.
50. यह वह रोटी है जो स्वर्ग से उतरती है ताकि मनुष्य उस में से खाए और न मरे।
50. Anyone who eats the bread from heaven, however, will never die.
51. जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी मैं हूं। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूंगा, वह मेरा मांस है।
51. I am the living bread that came down from heaven. Anyone who eats this bread will live forever; and this bread, which I will offer so the world may live, is my flesh.'
52. इस पर यहूदी यह कहकर आपस में झगड़ने लगे, कि यह मनुष्य क्योंकर हमें अपना मांस खाने को दे सकता है?
52. Then the people began arguing with each other about what he meant. 'How can this man give us his flesh to eat?' they asked.
53. यीशु ने उन से कहा; मैं तुम से सच सच कहता हूं जब तक मनुष्य के पुत्रा का मांस न खाओ, और उसका लोहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।
53. So Jesus said again, 'I tell you the truth, unless you eat the flesh of the Son of Man and drink his blood, you cannot have eternal life within you.
54. जो मेरा मांस खाता, और मेरा लोहू पीता हे, अनन्त जीवन उसी का है, और मैं अंतिम दिन फिर उसे जिला उठाऊंगा।
54. But anyone who eats my flesh and drinks my blood has eternal life, and I will raise that person at the last day.
55. क्योंकि मेरा मांस वास्तव में खाने की वस्तु है और मेरा लोहू वास्तव में पीन की वस्तु है।
55. For my flesh is true food, and my blood is true drink.
56. जो मेरा मांस खाता और मेरा लोहू पीता है, वह मुझ में स्थिर बना रहता है, और मैं उस में।
56. Anyone who eats my flesh and drinks my blood remains in me, and I in him.
57. जैसा जीवते पिता ने मुझे भेजा और मैं पिता के कारण जीवित हूं वैसा ही वह भी जो मुझे खाएगा मेरे कारण जीवित रहेगा।
57. I live because of the living Father who sent me; in the same way, anyone who feeds on me will live because of me.
58. जो रोटी स्वर्ग से उतरी यही है, बापदादों के समान नहीं कि खाया, और मर गए: जो कोई यह रोटी खाएगा, वह सर्वदा जीवित रहेगा।
58. I am the true bread that came down from heaven. Anyone who eats this bread will not die as your ancestors did (even though they ate the manna) but will live forever.'
59. ये बातें उस ने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं।
59. He said these things while he was teaching in the synagogue in Capernaum.
60. इसलिये उसके चेलों में से बहुतों ने यह सुनकर कहा, कि यह बात नागवार है; इसे कौन सुन सकता है?
60. Many of his disciples said, 'This is very hard to understand. How can anyone accept it?'
61. यीशु ने अपने मन में यह जान कर कि मेरे चेले आपस में इस बात पर कुड़कुड़ाते हैं, उन से पूछा, क्या इस बात से तुम्हें ठोकर लगती है?
61. Jesus was aware that his disciples were complaining, so he said to them, 'Does this offend you?
62. और यदि तुम मनुष्य के पुत्रा को जहां वह पहिले था, वहां ऊपर जाते देखोगे, तो क्या होगा?भजन संहिता 47:5
62. Then what will you think if you see the Son of Man ascend to heaven again?
63. आत्मा तो जीवनदायक है, शरीर से कुछ लाभ नहीं: जो बातें मैं ने तुम से कहीं हैं वे आत्मा है, और जीवन भी हैं।
63. The Spirit alone gives eternal life. Human effort accomplishes nothing. And the very words I have spoken to you are spirit and life.
64. परन्तु तुम में से कितने ऐसे हैं जो विश्वास नहीं करते: क्योंकि यीशु तो पहिले ही से जानता था कि जो विश्वास नहीं करते, वे कौन हैं? और कौन मुझे पकड़वाएगा।
64. But some of you do not believe me.' (For Jesus knew from the beginning which ones didn't believe, and he knew who would betray him.)
65. और उस ने कहा, इसी लिये मैं ने तुम से कहा था कि जब तक किसी को पिता की ओर यह बरदान न दिया जाए तक तक वह मेरे पास नहीं आ सकता।
65. Then he said, 'That is why I said that people can't come to me unless the Father gives them to me.'
66. इस पर उसके चेलों में से बहुतेरे उल्टे फिर गए और उसके बाद उसके साथ न चले।
66. At this point many of his disciples turned away and deserted him.
67. तब यीशु ने उन बारहों से कहा, क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?
67. Then Jesus turned to the Twelve and asked, 'Are you also going to leave?'
68. शमौन पतरस ने उस को उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाएं? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं।
68. Simon Peter replied, 'Lord, to whom would we go? You have the words that give eternal life.
69. और हम ने विश्वास किया, और जान गए हैं, कि परमेश्वर का पवित्रा जन तू ही है।
69. We believe, and we know you are the Holy One of God. '
70. यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, क्या मैं ने तुम बारहों को नहीं चुन लिया? तौभी तुम में से एक व्यक्ति शैतान है।
70. Then Jesus said, 'I chose the twelve of you, but one is a devil.'
71. यह उस ने शमौन इस्करियोती के पुत्रा यहूदाह के विषय में कहा, क्योंकि यही जो उन बारहों में से था, उसे पकड़वाने को था।।
71. He was speaking of Judas, son of Simon Iscariot, one of the Twelve, who would later betray him.