23. हे कपटी शास्त्रियों, और फरीसियों, तुम पर हाय; तुम पोदीने और सौंफ और जीरे का दसवां अंश देते हो, परन्तु तुम ने व्यवस्था की गम्भीर बातों को छोड़ दिया है; चाहिये था कि इन्हें भी करते रहते, और उन्हें भी न छोड़ते।
लैव्यव्यवस्था 27:30, मीका 6:8
23. Woe be to you scribes and pharisees dissemblers,(hypocrites) for ye(which) tithe mint, anise, and cummin, and leave the weightier matters of the law undone:(behind: namely) judgement, mercy, and faith: these ought ye to have done, and not to have left the other undone.(behind)