27. और जब वह उसे वह जल पिला चुके, तब यदि वह अशुद्ध हुई हो और अपने पति का विश्वासघात किया हो, तो वह जल जो शाप का कारण होता है उस स्त्री के पेट में जाकर कडुवा हो जाएगा, और उसका पेट फूलेगा, और उसकी जांघ सड़ जाएगी, और उस स्त्री का नाम उसके लोगों के बीच स्रापित होगा।
27. and when he hath made her drink the water. If she be defiled and have trespassed against her husband, then shall the cursing water go into her and be so bitter, that her belly shall swell and her thigh shall rot, and she shall be a curse among her people.