27. और जब वह उसे वह जल पिला चुके, तब यदि वह अशुद्ध हुई हो और अपने पति का विश्वासघात किया हो, तो वह जल जो शाप का कारण होता है उस स्त्री के पेट में जाकर कडुवा हो जाएगा, और उसका पेट फूलेगा, और उसकी जांघ सड़ जाएगी, और उस स्त्री का नाम उसके लोगों के बीच स्रापित होगा।
27. After he has made her drink it, if it is true that she has made herself unclean and been unfaithful to her husband, the water of cursing then entering into her will indeed be bitter: her belly will swell and her sexual organs shrivel, and she will be an object of execration to her people.