32. और उन्हों ने इस्त्राएलियों के साम्हने उस देश की जिसका भेद उन्हों ने लिया था यह कहकर निन्दा भी की, कि वह देश जिसका भेद लेने को हम गये थे ऐसा है, जो अपने निवासियों को निगल जाता है; और जितने पुरूष हम ने उस में देखे वे सब के सब बड़े डील डौल के हैं।
32. So they brought to the people of Israel a bad report of the land that they had spied out, saying, 'The land, through which we have gone to spy it out, is a land that devours its inhabitants, and all the people that we saw in it are of great height.