5. यहोवा का यह वचन है कि जो भविष्यद्वक्ता मेरी प्रजा को भटका देते हैं, और जब उन्हें खाने को मिलता है तब शान्ति, शान्ति, पुकारते हैं, और यदि कोई उनके मुंह में कुछ न दे, तो उसके विरूद्ध युद्ध करते को तैयार हो जाते हैं।
5. Thus says the Lord concerning the prophets that lead My people astray, that bite with their teeth, and proclaim peace to them; and [when] nothing was put into their mouth, they raised up war against them: