5. यहोवा का यह वचन है कि जो भविष्यद्वक्ता मेरी प्रजा को भटका देते हैं, और जब उन्हें खाने को मिलता है तब शान्ति, शान्ति, पुकारते हैं, और यदि कोई उनके मुंह में कुछ न दे, तो उसके विरूद्ध युद्ध करते को तैयार हो जाते हैं।
5. Some false prophets are telling lies to the Lord's people. This is what the Lord says about them: 'These prophets are led by their stomachs. They promise peace for those who give them food, but they promise war to those who do not give them food.