6. कई वर्षों के बीतने पर, वे दोनों आपस में मिलेंगे, और दक्खिन देश के राजा की बेटी उत्तर देश के राजा के पास शान्ति की वाचा बान्धने को आएगी; परन्तु उसका बाहुबल बना न रहेगा, और न वह राजा और न उसका नाम रहेगा; परन्तु वह स्त्री अपने पहुंचानेवालों और अपने पिता और अपने सम्भालनेवालों समेत अलग कर दी जाएगी।।
6. And in the end of years they shall join themselves together, for the king's daughter of the south shall come to the king of the north to make an agreement. But she shall not retain the power of the arm; neither shall he stand, nor his arm; but she shall be given up with they that brought her, and him that begot her, and him that strengthened her in these times.