6. कई वर्षों के बीतने पर, वे दोनों आपस में मिलेंगे, और दक्खिन देश के राजा की बेटी उत्तर देश के राजा के पास शान्ति की वाचा बान्धने को आएगी; परन्तु उसका बाहुबल बना न रहेगा, और न वह राजा और न उसका नाम रहेगा; परन्तु वह स्त्री अपने पहुंचानेवालों और अपने पिता और अपने सम्भालनेवालों समेत अलग कर दी जाएगी।।
6. After a number of years they will form an alliance. The daughter of the king of the south will approach the king of the north to make an agreement, but she won't retain her power; and he and his power won't last either. Rather, she will be surrendered, along with her attendants, her father and the one who supported her during those times.