9. और जहां जहां यह नदी बहे, वहां वहां सब प्रकार के बहुत अण्डे देनेवाले जीवजन्तु जीएंगे और मछलियां भी बहुत हो जाएंगी; क्योंकि इस सोते का जल वहां पहुंचा है, और ताल का जल मीठा हो जाएगा; और जहा कहीं यह नदी पहुंचेगी वहां सब जन्तु जीएंगे।
9. And it shall come to pass, [that] every animal of living [and] moving creatures, all on which the river shall come, shall live; and there shall be there very many fish; for this water shall go there, and it shall heal [them,] and they shall live: everything on which the river shall come shall live.