18. जब मैं दुष्ट से कहूं कि तू निश्चय मरेगा, और यदि तू उसको न चिताए, और न दुष्ट से ऐसी बात कहे जिस से कि वह सचेत हो और अपना दुष्ट मार्ग छोड़कर जीवित रहे, तो वह दुष्ट अपने अधर्म में फंसा हुआ मरेगा, परन्तु उसके खून का लेखा मैं तुझी से लूंगा।
18. If I say unto thee, concerning the ungodly man, that (without doubt) he must die, and thou givest him not warning, nor speakest unto him, that he may turn from his evil way, and so to live: Then shall the same ungodly man die in his own unrighteousness: but his blood will I require of thine hand.