20. फिर जब धम जन अपने धर्म से फिरकर कुटिल काम करने लगे, और मैं उसके साम्हने ठोकर रखूं, तो वह मर जाएगा, क्योंकि तू ने जो उसको नहीं चिताया, इसलिये वह अपने पाप में फंसा हुआ मरेगा; और जो धर्म के कर्म उस ने किए हों, उनकी सुधि न ली जाएगी, पर उसके खून का लेखा मैं तुझी से लूंगा।
20. When someone upright renounces uprightness to do evil and I set a trap for him, it is he who will die; since you failed to warn him, he will die for his guilt, and the uprightness he practised will no longer be remembered; but I shall hold you responsible for his death.