3. यह कह, परमेश्वर यहोवा यों कहता हे, हे मिस्र के राजा फिरौन, मैं तेरे विरूद्ध हूँ, हे बड़े नगर, तू जो अपनी नदियों के बीच पड़ा रहता है, जिस ने कहा है कि मेरी नदी मेरी निज की है, और मैं ही ने उसको अपने लिये बनाया है।
3. Speak and say, Thus hath the Lord GOD said: Behold, I [am] against thee, Pharaoh king of Egypt, the great dragon that lies in the midst of his rivers, who has said, My river [is] my own, and I have made [it] for myself.