3. यह कह, परमेश्वर यहोवा यों कहता हे, हे मिस्र के राजा फिरौन, मैं तेरे विरूद्ध हूँ, हे बड़े नगर, तू जो अपनी नदियों के बीच पड़ा रहता है, जिस ने कहा है कि मेरी नदी मेरी निज की है, और मैं ही ने उसको अपने लिये बनाया है।
3. and say, Thus says the Lord: Behold, I am against you O Pharaoh, the great dragon that lies in the midst of his rivers, that says, The rivers are mine, and I made them.