3. यह कह, परमेश्वर यहोवा यों कहता हे, हे मिस्र के राजा फिरौन, मैं तेरे विरूद्ध हूँ, हे बड़े नगर, तू जो अपनी नदियों के बीच पड़ा रहता है, जिस ने कहा है कि मेरी नदी मेरी निज की है, और मैं ही ने उसको अपने लिये बनाया है।
3. Say, 'This is what the Lord God says: ''I am against you, Pharaoh, king of Egypt. You are the great monster lying beside the Nile River. You say, 'This is my river! I made this river!'