30. प्रभु यहोवा की यह वाणी है, हे इस्राएल के घराने, मैं तुम में से हर एक मनुष्य का न्याय उसकी चालचलन के अनुसार ही करूंगा। पश्चात्ताप करो और अपने सब अपराधों को छोड़ो, तभी तुम्हारा अधर्म तुम्हारे ठोकर खाने का कारण न होगा।
30. ' Therefore I will judge you, O house of Israel, every one according to his ways,' says the Lord GOD. 'Repent, and turn from all your transgressions, so that iniquity will not be your ruin.