37. इस कारण देख, मैं तेरे सब मित्रों को जो तेरे प्रेमी हैं और जितनों से तू ने प्रीति लगाई, और जितनों से तू ने वैर रखा, उन सभों को चारों ओर से तेरे विरूद्ध इकट्ठा करके उनको तेरी देह नंगी करके दिखाऊंगा, और वे तेरा तन देखेंगे।
37. Therefore, behold, I [will] gather all your lovers with whom you have consorted, and all whom you have loved, with all whom you hated; and I will gather them against you round about, and will expose your wickedness to them, and they shall see all your shame.