7. अब यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर, जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, तुम लोग क्यों अपनी यह बड़ी हानि करते हो, कि क्या पुरूष, क्या स्त्री, क्या बालक, क्या दूधपिउवा बच्चा, तुम सब यहूदा के बीच से नाश किए जाओ, और कोइ न रहे?
7. And now, Yahweh, God Sabaoth, God of Israel, says this: Why bring complete disaster on yourselves by cutting yourselves off from Judah -- your men, women, children and babes in arms -- so as to leave yourselves no remnant,