7. अब यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर, जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, तुम लोग क्यों अपनी यह बड़ी हानि करते हो, कि क्या पुरूष, क्या स्त्री, क्या बालक, क्या दूधपिउवा बच्चा, तुम सब यहूदा के बीच से नाश किए जाओ, और कोइ न रहे?
7. Therefore now, [ADONAI-Tzva'ot], the God of Isra'el, says this: 'Why are you committing this great sin against yourselves? The result can only be to cut you off from Y'hudah- men, women, children and babies- so that none of you remain.