8. परन्तु उन में से दस मनुष्य इश्माएल से कहने लगे, हम को न मार; क्योंकि हमारे पास मैदान में रखा हुआ गेहूं, जव, तेल और मधु है। सो उस ने उन्हें छोड़ दिया और उनके भाइयों के साथ नहीं मारा।
8. However, ten of them said to Yishma'el, 'Don't kill us, for we have stores of wheat, barley, olive oil and honey hidden in the field.' So he relented, and did not kill them along with their comrades.