16. तब प्रजा में से जितने बच गए थे, अर्थात् जिन योद्वाओं, स्त्रियों, बालबच्चों और खोजों को कारेह का पुत्रा योहानान, अहीकाम के पुत्रा गदल्याह के मिस्पा में मारे जाने के बाद नतन्याह के पुत्रा इश्माएल के पास से छुड़ाकर गिबोन से फेर ले आया था, उनको वह अपने सब संगी दलों के प्रधानों समेत लेकर चल दिया।
16. And Johanan, and all the leaders of the army that were with him, took all the remnant of the people, whom he had brought back from Ishmael, mighty men in war, and the women, and the other [property], and the eunuchs, whom they had brought back from Gibeon;