17. उसके बहुत दिन बीतने पर सिदकिरयाह राजा ने उसको बुलवा भेजा, और अपने भवन में उस से छिपकर यह प्रश्न किया, क्या यहोवा की ओर से कोई वचन पइुंचा है? यिर्मयाह ने कहा, हां, पहुंचा है। वह यह है, कि तू बाबुल के राजा के वश में कर दिया जाएगा।
17. Then Zedekiah sent, and called him; and the king asked him secretly, saying, Is there a word from the Lord? And he said, There is. You shall be delivered into the hands of the king of Babylon.