13. जब वह बिन्यामीन के फाटक में पहुंचा, तब यिरिरयाह नामक पहरूओं का एक सरदार वहां था जो शेलेम्याह का पुत्रा और हनन्याह का पोता था, और उस ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता को यह कहकर पकड़ लिया, तू कसदियों के पास भागा जाता है।
13. When he was in the gate of Binyamin, a captain of the guard was there, whose name was Yeriyah, the son of Shelemyahu, the son of Hananyah; and he laid hold on Yirmeyahu the prophet, saying, You are falling away to the Kasdim.