17. उसके बहुत दिन बीतने पर सिदकिरयाह राजा ने उसको बुलवा भेजा, और अपने भवन में उस से छिपकर यह प्रश्न किया, क्या यहोवा की ओर से कोई वचन पइुंचा है? यिर्मयाह ने कहा, हां, पहुंचा है। वह यह है, कि तू बाबुल के राजा के वश में कर दिया जाएगा।
17. Then King Zedekiah had him brought to the palace. There he questioned him privately and asked him, 'Is there any message from the LORD?' Jeremiah answered, 'Yes, there is.' Then he announced, 'You will be handed over to the king of Babylon.'