13. जब वह बिन्यामीन के फाटक में पहुंचा, तब यिरिरयाह नामक पहरूओं का एक सरदार वहां था जो शेलेम्याह का पुत्रा और हनन्याह का पोता था, और उस ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता को यह कहकर पकड़ लिया, तू कसदियों के पास भागा जाता है।
13. And when he came under Ben Jamin's port, there was a porter, called Jeriah, the son of Selemiah, the son of Hananiah, which fell upon him, and took him, saying: Thy mind is to run to the Caldees.