17. इसलिये सेनाओं का परमेश्वर यहोवा, जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है कि देखो, यहूदा देश और यरूशलेम नगर के सारे निवासियों पर जितनी विपत्ति डालने की मैं ने चर्चा की है वह उन पर अब डालता हूँ; क्योंकि मैं ने उनको सुनाया पर उन्हों ने नहीं सुना, मैं ने उनको बुलाया पर उन्हों ने उत्तर न दिया।
17. And so, Yahweh, God Sabaoth, God of Israel, says this: Look, on Judah and the citizens of Jerusalem I am going to bring all the disaster which I have decreed for them, because I spoke to them and they would not listen, called to them and they would not answer.' '