2. और समुद्र पर दूतों को नरकट की नावों में बैठाकर जल के मार्ग से यह कहके भेजता है, हे फुर्तीले दूतो, उस जाति के पास जाओ जिसके लोग बलिष्ट और सुन्दर हैं, जो आदि से अब तक डरावने हैं, जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं, और जिनका देश नदियों से विभाजित किया हुआ है।।
2. sends envoys by sea, in reed vessels on the waters. Go, swift messengers, to a nation tall and smooth-skinned, to a people feared near and far, a powerful nation with a strange language, whose land is divided by rivers.