13. दोदाफलों से सुगन्ध आ रही है, और हमारे द्वारों पर सब भांति के उत्तम फल हैं, नये और पुराने भी, जो, हे मेरे प्रेमी, मैं ने तेरे लिये इकट्ठे कर रखे हैं।।
13. The mandrakes have given a smell, and at our doors are all kinds of choice fruits, new and old. O my kinsman, I have kept [them] for you.