13. दोदाफलों से सुगन्ध आ रही है, और हमारे द्वारों पर सब भांति के उत्तम फल हैं, नये और पुराने भी, जो, हे मेरे प्रेमी, मैं ने तेरे लिये इकट्ठे कर रखे हैं।।
13. The mandrakes give a smell, and at our gates {are} all manner of pleasant {fruits}, new and old, {which} I have laid up for thee, O my beloved.