15. तब मैं ने आनन्द को सराहा, क्योंकि सूर्य के नीचे मनुष्य के लिये खाने- पीने और आनन्द करने को छोड़ और कुछ भी अच्छा नहीं, क्योंकि यही उसके जीवन भर जो परमेश्वर उसके लिये धरती पर ठहराए, उसके परिश्रम में उसके संग बना रहेगा।।
15. Then extolled I, gladness, in that there was nothing better for a man, under the sun, than to eat and to drink, and to be glad, since, that, should tarry with him in his toil, for the days of his life which God had given him under the sun.