17. तब मैं ने परमेश्वर का सारा काम देखा जो सूर्य के नीचे किया जाता है, उसकी थाह मनुष्य नहीं पा सकता। चाहे मनुष्य उसकी खोज में कितना भी परिश्रम करे, तौभी उसको न जान पाएगा; और यद्यिप बुद्धिमान कहे भी कि मैं उसे समझूंगा, तौभी वह उसे न पा सकेगा।।
17. then I saw all the work of God, that a man cannot find out the work that is done under the sun. For though a man labors to discover [it,] yet he will not find [it;] moreover, though a wise [man] attempts to know [it,] he will not be able to find [it.]