3. यदि किसी पुरूष के सौ पुत्रा हों, और वह बहुत वर्ष जीवित रहे और उसकी आयु बढ़ जाए, परन्तु न उसको प्राण प्रसन्न रहे और न उसकी अन्तिम क्रिया की जाए, तो मैं कहता हूं कि ऐसे मनुष्य से अधूरे समय का जन्मा हुआ बच्चा उत्तम है।
3. If a man fathers a hundred [children] and lives many years, however many they be, but his soul is not satisfied with good things and he does not even have a [proper] burial, [then] I say, 'Better the miscarriage than he,