2. किसी मनुष्य को परमेश्वर धन सम्पत्ति और प्रतिष्ठा यहां तक देता है कि जो कुछ उसका मन चाहता है उसे उसकी कुछ भी घटी नहीं होती, तौभी परमशॆवर उसको उस में से खाने नहीं देता, कोई दूसरा की उसे खाता है; यह व्यर्थ और भयानक दु:ख है।
2. suppose someone has received from God riches, property, honours -- nothing at all left to wish for; but God does not give the chance to enjoy them, and some stranger enjoys them. This is futile, and grievous suffering too.