15. तब मैं ने मन में कहा, जैसी मूर्ख की दशा होगी, वैसी ही मेरी भी होगी; फिर मैं क्यों अधिक बुद्धिमान हुआ? और मैं ने मन में कहा, यह भी व्यर्थ ही है।
15. So I said in my heart, 'As it happens to the fool, It also happens to me, And why was I then more wise?' Then I said in my heart, 'This also [is] vanity.'