15. जैसे जोंक की दो बेछियां होती हैं, जो कहती हैं दे, दे, वैसे ही तीन वस्तुएं हैं, जो तृप्त नहीं होतीं; वरन चार हैं, जो कभी नहीं कहतीं, बस।
15. The horse-leech hath two daughters, {crying}, Give, give. There are three {things that} are never satisfied, {yes}, four {things} say not, {It is} enough: