35. इन दोनों के हृदय को यहोवा ने ऐसी बुद्धि से परिपूर्ण किया है, कि वे खोदने और गढ़ने और नीले, बैजनी और लाल रंग के कपड़े, और सूक्ष्म सनी के कपड़े में काढ़ने और बुनने, वरन सब प्रकार की बनावट में, और बुद्धि से काम निकालने में सब भांति के काम करें।।
35. hath he filled with wisdom of heart, to work all manner of graven work: they are also broiderers and workers with needle, in Jacinth, scarlet, purple and byss, and are weavers that can make all manner work, and can devise subtle works.