25. और जितनी स्त्रियों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश था वे अपने हाथों से सूत कात कातकर नीले, बैंजनी और लाल रंग के, और सूक्ष्म सनी के काते हुए सूत को ले आई।
25. And, all the women who were wise-hearted, with their hands, did spin, and brought in that which they had spun the blue, and the purple, the crimson, and the fine linen.