26. इसलिये हमारे पशु भी हमारे संग जाएंगे, उनका एक खुर तक न रह जाएगा, क्योंकि उन्हीं में से हम को अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना का सामान लेना होगा, और हम जब तक वहां न पहुंचें तब तक नहीं जानते कि क्या क्या लेकर यहोवा की उपासना करनी होगी।
26. Moreover also, our own cattle, shall go with us there shall not be left behind, a hoof, for thereof, must we take, to serve Yahweh our God, even we ourselves, cannot know wherewith we must serve Yahweh, until we have come in thither.