12. हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन, और मेरी दोहाई पर कान लगा; मेरा रोना सुनकर शांत न रह! क्योंकि मैं तेरे संग एक परदेशी यात्री की नाई रहता हूं, और अपने सब पुरखाओं के समान परदेशी हूं।
इब्रानियों 11:13, 1 पतरस 2:11
12. Hear my prayer, O Yahweh, And, unto my cry for help, give ear, At my tears, do not be silent, For, a sojourner, am, I, with thee, A stranger, like all my fathers.