33. क्या वह तेरे ही मन के अनुसार बदला पाए क्योंकि तू उस से अप्रसन्न है? क्योंकि तुझे निर्णय करना है, न कि मुझे; इस कारण जो कुछ तुझे समझ पड़ता है, वह कह दे।
33. Must his rewards meet your approval? Well, you are the one who doesn't like them, so you, not I, should pick the alternative; come on, say what you think!