10. तुम्हारे भाई जो अपने अपने नगर में रहते हैं, उन में से जिसका कोई मुक मा तुम्हारे साम्हने आए, चाहे वह खून का हो, चाहे रयवस्था, अथवा किसी आज्ञा या विधि वा नियम के विषय हो, उनको चिता देना, कि यहोवा के विषय दोषी न होओ। बेसा न हो कि तुम पर और तुम्हारे भाइयों पर उसका क्रोध भड़के। ऐसा करो तो तुम दोषी न ठहरोगे।
10. whatever case your brothers living in other towns refer to you, whether involving blood feuds or law and commandment, statutes and judgements, you are to instruct them in such manner that they do not incur guilt before Yahweh and that you and your brothers do not incur his anger. If you act thus, you will not incur guilt.