10. तुम्हारे भाई जो अपने अपने नगर में रहते हैं, उन में से जिसका कोई मुक मा तुम्हारे साम्हने आए, चाहे वह खून का हो, चाहे रयवस्था, अथवा किसी आज्ञा या विधि वा नियम के विषय हो, उनको चिता देना, कि यहोवा के विषय दोषी न होओ। बेसा न हो कि तुम पर और तुम्हारे भाइयों पर उसका क्रोध भड़के। ऐसा करो तो तुम दोषी न ठहरोगे।
10. when an issue comes before you from your brothers who live in their cities, whether it's a case involving bloodshed or a question as to which teaching, [mitzvah], law or ruling applies, you must warn them; so that they won't incur guilt toward ADONAI and thereby bring anger on both you and your kinsmen. Do this, and you won't incur guilt.