11. इसलिये जब वे बालपरासीम को आए, तब दाऊद ने उन को वहीं मार लिया; तब दाऊद ने कहा, परमेश्वर मेरे द्वारा मेरे शत्रुओं पर जल की धारा की नाई टूट पड़ा है। इस कारण उस स्थान का नाम बालपरासीम रखा गया।
11. They advanced, therefore, to Baal-perazim, and David defeated them there. Then David said, 'God has used me to break through my enemies just as water breaks through a dam.' Therefore that place was called Baal-perazim.