11. इसलिये जब वे बालपरासीम को आए, तब दाऊद ने उन को वहीं मार लिया; तब दाऊद ने कहा, परमेश्वर मेरे द्वारा मेरे शत्रुओं पर जल की धारा की नाई टूट पड़ा है। इस कारण उस स्थान का नाम बालपरासीम रखा गया।
11. So the Israelites went up to Baal-perazim, and David defeated the Philistines there. Then David said, 'Like a bursting flood, God has used me to burst out against my enemies.' Therefore, they named that place the Lord Bursts Out.